कोरजा
सिविल लाइन। डामर रोड के किनारे दूर से बने बंगलों में नसीमा आपा का मकान ढूंढ़ने में कोई परेशानी नहीं हुई, क्योंकि शादी की तामझाम दूर से ही देखी जा सकती थी। बंगले के सामने शामियाना लग रहा था, रंग-बिरंगी झंडियों से बंगले को सजाया जा रहा था, सामने मैदान की घास छीली जा रही थी, याने पूरी तरह से शादी की तैयारियां हो रही थीं। रिक्शा लकड़ी के टूटे गेट के सामने रुका। गेंद खेलते बच्चे दौड़कर रिक्शे के करीब आ गए, और देखने लगे। नसीमा ने रिक्शेवाले को पैसा देते हुए बच्चों से पूछा, ‘‘क्यों, यही है न रिजवी साहब का बंगला ?’’ ‘‘जी हां, यही है, पर आप किसके यहां जाएंगी ? क्योंकि वह पुलिस चौकी के बाजू मोड़ पर बना बंगला रिजवी कप्तान का है,’’ बच्चों के झुण्ड में से सब से चुस्त व चालाक दिखनेवाले लड़के ने कहा, ‘‘नहीं, वहां नहीं, मुझे डिप्टी कलेक्टर रिजवी के यहां जाना है।’’ नसीमा ने मुस्कराते हुए लड़के से पूछा-‘‘तुम्हारा नाम क्या है, कहां रहते हो ?’’
‘‘रिजवान अहमद, मेरा यही घर है। रिजवी साहब का बेटा हूं।’’
‘‘तो तुम आपा के बेटे हो ?’’ नसीमा ने प्रसन्नता से कहा। बरामदे की सीढ़ीयां उतरकर नीचे आते आपा दिखीं, उन्होंने बैंगनी फूलोंवाली साड़ी पहन रखी थी, पैरों में हरी पट्टेवाली रबर की स्लीपर थी। शरीर से आपा भारी हो गई थीं पर खूबसूरत अभी भी कम नहीं लग रही थीं।
‘‘अरे नसीमा, आओ, यह बच्चों ने तुम्हें घेर रखा है ! रिजवान यह नसीमा आण्टी हैं। चलो, सामान चटपट कमरे में पहुंचाओ’’, आपा ने बच्चों को काम सौंपते तथा नसीमा को गले से लगाते हुए कहा। बच्चों ने रिक्शे पर रक्खा सामान तेजी से उठाकर रिक्शे को खाली कर दिया, जैसे बन्दर की टोली आंगन में ककड़ी की बेल पर टूट पड़ी हो और यह जा वह जा !..
‘‘रन्नो की शादी हो रही है, मुबारक हो आपा, अब तुम वाकई सास-जैसी लगने भी लगी हो !’’
‘‘और तू ? तू तो अभी भी वही छोटी सी नसीमा लगती है जिसकी शलवार हमेशा ऊंची हो जाया करती थी, और नंगे टखने दिखाते घूमती रहती थी, है न।’’ आपा ने हंसते हुए कहा। वह दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे अंदर की ओर बढ़ीं, बच्चों ने फुरती से सामान कमरे में रख दिया था तथा नसीमा के आने का ऐलान भी कर दिया था। बाहर से आए अजीब मेहमान-रिश्तेदार कमरे में जमा हो गए थे, और कुछ औरतें परदा उठा-उठाकर उत्सुकता से इधर झांक रही थीं।
‘‘ले, तू तो शायद किसी को पहचानती नहीं होगी, मैं परिचय करा देती हूं-यह खाला हैं यह…’’ आपा शुरू हो चुकी थीं। नसीमा सब को सलाम कर रही थी साथ ही सब की ओर मुस्करा-मुस्कराकर देख भी रही थी। लंबी यात्रा की थकान और आते ही लंबे-लंबे परिचय से थकावट और बढ़ रही थी। ‘‘रन्नो की शादी न होती तो शायद तू आती भी नहीं-है न ?’’ आपा ने उसे सोफे पर बैठाते हुए कहा और फिर रिजवान से बोलीं-‘‘जा, बुआ से कहना-जल्दी चाय और नाश्ता भेजे।’’
‘‘आपा, मैं रहती भी तो कितनी दूर हूं…रिश्तेदारों को मैं भूल गई या रिश्तेदार मुझे भूल गए ? मैं तो फिर भी आ जाती हूं आप लोग तो कभी भूले से याद भी नहीं करते, ईद पर ईद-कार्ड ही डाल दिया करो न !’’
‘‘भई, तुमसे बातों में कौन जीत सकता है ?’’ चाय शायद बनकर पहले से तैयार थी या रिजवान का पहले से हुक्म चल चुका था, क्योंकि तुरंत चाय आ गई। गरम-गरम चाय मिल जाए इससे बड़ी बात नसीमा के लिए दूसरी नहीं है। नसीमा चाय पी रही थी, आंखें नीचे झुकी हुई थीं कि आंखों के आगे पीली-पट्टी की स्लीपर में फंसे, हल्दी रंग के गरारे में, हल्दी की रंगत लिये पैर आ खड़े हुए। नसीमा ने फिर उठाकर देखा। हल्दी में डुबोकर रंगे गए गरारे-कुरते और बारीक क्रोशिया की मख्खी बनी ओढ़नी में कोई सामने खड़ा था, पल-भर को नसीमा चकरा गई। लगा-आपा एक बार फिर जवान होकर सामने आ गई हैं। वही-सब-कुछ वही ! वही नाक-नक्शा, वही रंगत, और चेहरे के वही भाव।
‘‘रन्नो है’’, आपा ने उसे हैरान देखकर कहा, ‘‘और रन्नो, यही है नसीमा आंटी।’’ रन्नो करीब आ गई और उसने उठकर हल्दी की सोंधी और पवित्र खुशबू में बसी उस लड़की को जल्दी से लिपटा लिया।
‘‘आपा, लगता है एक साथ दो जन्म लिखाकर लाई हो ! रन्नो को देख तुम्हें अपनी याद नहीं आती-क्यों ?’’ रन्नो झेंपकर मुस्करा दी, आपा उदास होकर कहीं खो-सी गईं।
रन्नो के यौवन को नसीमा अपनी आंख में भर लेना चाहती थी। पतली गोरी-गोरी कलाइयां, लंबी आंखें, छोटी-सी ठोड़ी, गोल-सा चेहरा…। नसीमा को कुछ काटने लगा। सोचा नहीं था कि समय इतनी जल्दी वैसी ही रंगत वैसी है खुशबू लिये पलटता है ! रन्नो को शाम का चिकसा (हल्दी) लगाने का समय हो गया था क्योंकि दो लड़कियां उसे बुलाने आईं। वह उठकर उनके साथ चली गई।
‘‘एहसान भाई ? तुम्हें याद है आपा, मैं तुम्हें कितना परेशान करती थी न !’’ आपा चौंक गईं। नसीमा ने जानबूझकर सुई चुभोया था, यह देखने के लिए कि इस भरे हुए गुब्बारे में अभी हवा बची है या नहीं। वह इस चुभन से सिसक उठीं।
‘‘चुप ! पुरानी बातों को उधेड़ती है !’’
‘‘यहां कोई दूसरा तो है नहीं, अगर सुन भी ले तो क्या समझेगा ? बताओ न कहां हैं वह ?’’
‘‘पता नहीं नसीमा, एक बार उनकी खाला का लड़का, तुझे फटी हाफपैंट पहने रफीक की याद तो है न ?-वही अब मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव हो गया है। एक बार यहां भी पहुंच गया। उसे देख मैं तुरंत पहचान गई, वही चेहरा। कोई फर्क नहीं। काफी देर बैठा काफी बोलता रहा, पर मैं चुप उसे देखती रही। मुझसे बोला ही नहीं जा रहा था, उसी ने बताया कि एहसान रायपुर में है। शादी कर लिया है दो बेटे हैं। उसी ने रफीक को मेरा पता बताया था और सलाम भी भेजा था।’’ आपा बोलते-बोलते थोड़ा रुकीं, जैसे सांस ली हो, ‘‘बड़ा अजीब लगा, इतने दिनों बाद, जबकि मैं सब भूलकर अपनी गृहस्थी में लग गई, तब अचानक उससे कुछ पूछा, वह अपने-आप बोलता गया था।’’
‘‘आपा, मोहब्बत कभी मरती तो नहीं, बल्कि उसकी खुशबू बाद में और तेज होकर आती है।’’
‘‘हां, वह दिन कुछ और ही थे नसीमा, अजीब उतावली, बेसब्री से भरे दिन ! अब उन्हें याद करने से क्या फायदा ?’’ आपा ठंडी सांस खींचते बोली, ‘‘अच्छा, छोड़ इन बेकार की बातों को-अब अपनी कह, जमीर मियां कैसे हैं ?’’ आपा ने नसीमा को पुरानी बातों से खींचते हुए कहा।
अब तक कमरे में अंधेरा हो गया था, बातों में कुछ पता नहीं चला। आपा ने उठकर खट्ट से ट्यूब लाइट जला दिया। झक ! तेज रोशनी में एक-दूसरे को देख वह दोनों चौंक पड़ी, जैसे आंखें चकाचौंध हो गई हों।
कमरे में कुछ लड़कियां निहारी सजा रही थीं। दरी पर उबली सेवइयों से भरे बड़े-बड़े शीन रखे हुए थे। उन्हें पान के पत्ते से बराबर करके लड़कियां तरह-तरह के रंगीन फूल बना रही थीं। शेर लिख रही थीं। हर लड़की एक-एक शीन पर अपना हुनर उड़ेल रही थी। उभरती उम्र का शोर कमरे में भरा था। आपस में हंसी-मजाक भी चल रहा था। नसीमा एक तरफ बैठ गई और ध्यान से उसके हुनर को सहराती हुई दृष्टि से देखने लगी।
‘‘आप पान की गिलौरी में चांदी के बर्क लगा दीजिए न’’, एक लड़की ने-जो खुद दूल्हे के नए सूट में इत्र लगा रही थी नसीमा को बेकार बैठे देख काम सौंपा। तभी आपा कमरे में आईं, ‘‘नसीमा तुझे भी निहारी में जाना है, जल्दी से तैयार हो जा बस, बैंडवाले आ रहे हैं, औरतें कारों में जाएंगी।’’
‘‘आपा निहारी में इन लड़कियों को जाने दो, वहां मैं जाकर बोर हो जाऊंगी।’’
‘‘क्यों, तू क्या बूढ़ी हो गई ?’’
‘‘पर शादीशुदा तो हूं !’’
‘‘ओफ्फोह् ! अब नखरे न दिखा। चल, दूल्हे को ही देख आना।’’
‘‘दामाद दिखाने को बड़ी बेचैन हो आपा ? भई इतनी बेताबी तो हमने अपने दूल्हे भाई को भी देखने में नहीं की।’’ नसीमा ने शरारत से कहा, ‘‘बड़ी नटखट है’’, आपा झेंप गई। ‘‘तुमने अपने पानदान का वह मशहूर पान अपने हाथों अभी तक मुझे नहीं खिलाया जिसके लिए एहसान भाई दीवाने…’’ आपा ने पूरा वाक्य बोलने के पहले ही नसीमा को जल्दी से वहां से उठा दिया। नसीमा ने अपने को उस कमरे से बाहर जाने के लिए ही यह बहाना खोजा था, क्योंकि नसीमा ने महसूस कर लिया था कि उसके आने से आपस में ठिठोली करती शोख लड़कियां एकाएक चुप हो गई थीं। आपा के कमरे में आकर गद्देदार तख्त पर नसीमा लेट सी गई। आपा ने पानदान खींचा, इधर वह पान ज्यादा खाने लगी थीं, साथ में तंबाकू भी।
‘‘तुमने यह शादी अपनी पसंद से तय की या रन्नो की पसंद से ?’’
‘‘रन्नो की पसंद है। दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं। अब यह पहले-सा वक्त तो रहा नहीं नसीमा, जब प्यार को घरवालों से छिपाकर करना पड़ता था, जबान से निकलता तक नहीं था कि हम फलां से प्यार करते हैं। जहां मां-बाप ने रिश्ता तै कर दिया, बस वहीं चले आए।’’ आपा ने पान की गिलोरी नसीमा को दी और खुद भी एक मुंह में रखकर बोलीं, ‘‘वक्त बदल गया है नसीमा, उसके साथ-साथ सब बदल गया है।’’
‘‘तुम्हें पुरानी बातें याद हैं आपा ?’’ नसीमा ने पूछा।
‘‘सब याद है नसीमा, पर अब वह कच्ची उम्र भी तो नहीं रही। अब तो गृहस्थी की झंझटें निपटाते ही वक्त निकल जाता है। पुरानी यादों के लिए किसे फुरसत है ?’’ आपा ने ठंडी सांस ली, ‘‘रन्नो की शादी के बाद तो अब मुझ पर और भी जवाबदारियां होंगी। आज सास बन रही हूं कल नानी बन जाऊंगी। बस। औरत इन्हीं रिश्तों की भंवर में ही तो गुम हो कर रह जाती है…खो जाती है।’’
‘‘अरे हां, मैं भी कैसी भुलक्कड़ हूं’’ आप थोड़ी देर चुप रहकर दोबारा बोलीं, ‘‘तेरा सब से परिचय कराया पर असली लोगों से मिलाना ही भूल गई। दरअसल वह लोग पिक्चर चले गए थे, थोड़ी देर पहले ही आए हैं।’’ आपा उठीं और दूसरे कमरे में चली गईं। नसीमा हैरान थी कि कौन से लोगों से मिलाना आपा भूल गई थीं ? थोड़ी देर में लौटीं तो उनके साथ तीन जवान लड़के थे। ‘‘नसीमा, पहचान तो यह कौन हैं ?’’ आपा उसे और हैरान करती बोलीं। नसीमा को परेशान देख आखिर आपा खुद ही बोलीं, ‘‘जानती है रफीक, शफीक और यह छोटा मुन्नू है, पहचाना ?’’ नसीमा को जैसे करेंट छू गया। आंखें डबडबा गईं। सच यही ऊंचे-ऊंचे जवान चेहरे क्या बरसों पहले के रफीक, शफीक और मुन्नू हैं ? फटे चिथड़े पहने, दो टाइम के खाने को तरसते क्या वही हैं यह ?
‘‘रफीक, तुझे तो शायद नसीमा की याद्दाश्त होगी। तू हमेशा नसीमा के साथ करेले तोड़ने जाता था न ?’’ आपा ने रफीक से कहा। रफीक ने हां में सिर हिलाया और नसीमा के पास चला आया, शफीक को भी थोड़ी-थोड़ी याद थी। नसीमा के खुशी और पीड़ा के मारे आंसू निकल पड़े। ‘‘जानती है नसीमा, रफीक ने जगदलपुर में बहुत बड़ी दरजी की दुकान खोल ली है। कई नौकर रख लिये हैं। दस-पंद्रह मशीनें हैं इसकी दुकान पर। सब से बड़ी दुकान है जगदलपुर में इसकी।’’
‘‘सच !’’ और नसीमा ने प्यार से तीनों को समेट लिया, ‘‘साजो खाला कहां है आपा आजकल ?’’
‘‘ओह !-साजो खाला अब इस दुनिया में कहां है नसीमा ? नानी के मरने के बाद थोड़े ही दिनों में साजो खाला को टाइफाइड हो गया था। बाद में वह संभल न पाई, उनके दोनों पैर बैकार हो गए थे। घसीट-घसीटकर चलती थी। एक बार मैं मिलने जगदलपुर गई थी तो मुझे देख रोने लगी। कहती थी-गुनाहों की सजा खुदा ने मुझे दी है रब्बो। पर वह गुनाह क्या मैंने अकेले, अपने लिए किए थे ?’’
‘‘सच है आपा, साजो खाला ने जो भी गुनाह किए उनमें हम सब शामिल थे। हम सब के लिए किये थे उन्होंने।’’ ‘‘गुनाह’’, नसीमा ने कहा, ‘‘आज मैं सोचती हूं आपा, तो बड़ा अजीब-सा लगता है क्या उन दिनों बिखरे-छितरे लोग ही नानी के घर पनाह ढूंढ़ने आ जाते थे ? नानी के उस पुराने, गरीब से घर में कितनी मजबूर जिंदगियां सांस ले रही थीं। अपने में दूसरों के इतिहास को समेटकर रखवाली करती थीं नानी।’’
उस शाम इकट्ठे बैठे कितनी-कितनी स्मृतियों को साथ जी लिया था सब ने। कितने बीते हुए जख्मों को सहलाया था। रन्नो की शादी में कब के बिछड़े हुए लोग फिर एक बार आ मिले थे, पर अब सब-कुछ कितना बदल गया था। कितना अजीब है-इंसान वहीं रहते हैं, पर यादों पर जिंदगी के पहरे लग जाते हैं और जिंदगी अपने ढंग से इंसान को कहां से कहां ढकेल देती है। रन्नो, आपा, नसीमा, रफीक, शफीक और मुन्नू सब ने अपने-अपने ढंग से याद किया था बीते हुए कल को। सब इकट्ठे एक छत के नीचे रह चुके थे, पर आज इतने बरसों बाद कितना अजनबीपन महसूस हो रहा था। बाहर मंडप में दहेज सजा हुआ था। नीले चूड़ीदार पैजामेवाला सूट पहने एक लड़की कागज पेन लिये लिस्ट बना रही थी। घर की दो-तीन नौकरानियां दहेज के आस-पास खड़ी पहरा दे रही थीं।
रेशम, जर्र, मखमल की चमक-दमक लिये दुल्हन के जोड़े सजे थे। शानदार चमकता नया पलंग, पलंग पर खूबसूरत मखमल का बिस्तर और रंगीन गोटे टंकी मसकरी, महीन चुन्नटों से भरी दुलाई, झल-झल चमकचे स्टील और कांच के डिनर-सेट, टी-सेट और दीगर सामान का अंबार था, नई पॉलिश की सोंधी महक लिए फर्नीचर था। और बेहद उत्सुक, ईर्ष्यालु कई-कई हजार आंखें थीं।… जुलवे की रस्म अभी-अभी हुई थी। दूल्ला-दुल्हन को नए बिस्तर पर बैठाया गया था। इसलिए चादर कसमसा सी गई थी। दुल्हन और दूल्हे के सेहरे के ताजा फूल कहीं-कहीं टपक गए थे, और अपने होने का एहसास दिला रहे थे। अंदर कमरे में अभी फिर रस्म चल रही थी। दूध और सेवइयां दोनों को खिलाया जा रहा था। नई-नई मेंहदी की खुशबू से बसे हाथों से दुल्हन को दूल्हे को सेवाइयां खिलाना था और दुल्हन की कुंआरी उंगलियों को काटते-छीनते हुए दूल्हे को लूटकर खाना था। इस रस्म में दुल्हन का साथ उसकी बहनें या चाचियां देती हैं, वही दुल्हन के हाथ को पकड़े रहती हैं। जब दूल्हे मियां खाने झपटते हैं, झट दुल्हन का हाथ पीछे खींच लिया जाता है। इसी तरह छका-छकाकर दूल्हे को सात या पांच निवाले खिलाये जाते हैं। दूल्हे की पारी के वक्त तो बस दूल्हे के हर निवाले को उसके होंठों तक ले जाकर छुआना होता है।
यह रस्म है तो छोटी पर नई उम्र की लड़कियों के लिए बड़ी ही मजेदार होती है। वही दुल्हा- दुल्हन को घेरे शोर करती खड़ी रहती हैं। चुस्त पिंडलियों पर कैसे रंग-बिरंगे पैजामे, महीन चुन्नटों और जरी की गोट से सजे गरारे-सरारे। प्याजी, नीले सुर्ख, गुलाबी, बैंगनी शिफॉन और टेरलीन की ओढ़नियां जिन पर मुकेश, सलमे-सितारे और जरी की खूबसूरत लेस से टंके, इत्र में बसाए गए दुपट्टे, जवान शरीर और जवान दिख रहे थे। तरह-तरह के जेवर-गुलुबंद चंपावली, वैजंतीमाला और हार, नेकलेस, चेन। और न जाने क्या-क्या जेवर की चमक थी। चूड़ियों और कंगन की आवाज अलग पहचानी जा सकती थी। कुंआरी मुस्कराहटें और ठहाके घर की दीवारों तक को कंपा रहे थे।
नसीमा दिन-भर सिर्फ काम की देख-रेख में चहलकदमी करती हुई ही काफी थक गई थी। चेहरा उदास-उदास थकान की वजह से लग रहा था। जी चाह रहा था कब यह हंगामा खत्म हो और अपने कमरे में जाकर बैठ जी-भरकर बातें कर ले पर अभी कहां फुरसत होने वाली थी, अभी तो नौ बज रहे थे और विदाई होते-होते एक बजने वाला था। बाहर मरदाने में डिनर चल रहा था। बिरयानी, कोरमा, मुर्ग-मुसल्लम, सींककबाब, कलिया दही का रायता, बरकी-पराठे, शाही टुकड़े, आलू का हलवा और न जाने क्या-क्या, एक-से-एक खाने की खुशबू से सारा आसपास का वातावरण महक रहा था। ड्रम के पास अपने चिकने-चिकने हाथ धोती और टावेल से पोंछते हुए लोग दिख रहे थे। कमरों और मंडप में औरतें ही औरतें भरी थीं। बच्चे मुंह में पान के बीड़े ठूंसे, बीच-बीच में हो रहे थे, आज इन्हें न कोई रोकनेवाला था न टोकनेवाला, आज तो इन्हीं का राज था। फूलों की क्यारियों को हाथ धो-धोकर उजड्ड किस्म के मेहमानों ने खराब कर दिया था, शादी के घर से महकते फूलों की गंध, एक-से-एक बढ़िया खानों की गंध, नई-नई साड़ियों की गंध, तरह-तरह के सेंट-इत्र, मीठे पान, जवान और बूढ़े शरीरों की पसीने की गंध का बोझ उठाये हवा धीरे-धीरे रंगीन झंडियों को छू-छूकर शैतानी से भाग रही थी।
रन्नो को पुरानी तथा बूढ़ी औरतों ने रुला-रुलाकर काफी हलकान कर दिया था। फर्श पर कालीन बिछा था, जिस पर दूल्हा-दुल्हन को बिठाया गया था। एक कटोरी में संदल रखा था और एक बड़ी सी स्टील की थाली में रुपए बढ़ते जा रहे थे। जो भी औरत संदल लगाने आती रन्नो के गले में हाथ डालकर रोने लगती। नसीमा की इच्छा हो रही थी कि एक-एक को डांटकर भगा दे, पर साहस नहीं हुआ। दूल्हे मियां मुंह पर रुमाल रखे काफी व्याकुल से हो रहे थे, शायद रन्नो की हालत उनसे भी देखी नहीं जा रही थी। अशफाक भाई याने रन्नो के अब्बा और आपा के शौहर आए और बेटी का हाथ अपने समधी के हाथ में सौंपने लगे तब तो माहौल और रंजीदा हो उठा, औरतें ऊंचे स्वर में रोने लगीं। काफी देर तक यह रस्म चली, याने पहले अशफाक भाई ने बेटी सौंपी फिर आपा ने रोते हुए अपनी समधिन को बेटी सौंपी।
काफी देर बाद जब माहौल का घुटा-घुटापन खत्म हुआ तथा रन्नो की सास थाली में पड़े रुपयों को गिनने लगी तब रन्नो ने नसीमा की ओर मुंह किया, ‘‘आंटी मुझे बाथरूम ले चलो।’’ नसीमा ने खड़े होकर धीरे से उसे सहारा देकर खड़ा किया। उसके लाल गोटे और सलमा-सितारों की गंगा-जमना से झलमलाते महजर को चारों ओर से समेटकर उसके हाथ में पकड़ा दिया, और उसके फर्शी गरारे को थोड़ा ऊपर उठाकर मेहंदी-रचे पैरों में लाल मखमल की जर्रदार मोती-टंकी जूतियां पहना दीं।
बाथरूम के पास आकर रन्नो ने जल्दी से महजर निकाल दिया, वह बहुत बेचैन सी लग रही थी। ‘‘आंटी अंदर आकर दरवाजा लगा लो।’’ नसीमा ने अंदर से बाथरूम का दरवाजा लगा लिया। रन्नो जल्दी से नीचे बैठकर उल्टी करने लगी। नसीमा आश्चर्य में भरी जल्दी से महजर को स्टैंड पर रख उसकी ओर बढ़ी। रन्नो एक हाथ से नसीमा को पकड़े, बहुत बेचैन होकर उल्टी करने लगी। नसीमा उसकी पीठ सहलाती रही। थोड़ी देर बाद निढाल-सी उठी और नसीमा के कंधे पर आ गिरी। नसीमा हड़बड़ाकर उसके भारी शरीर को संभाले रही।
अचेत रन्नो को जब नसीमा ने बड़ी ही मुश्किल से लाकर पलंग पर लिटाया तो कमरे में कोई नहीं था, सब बाहर मंडप में थे। नसीमा ने मन-ही-मन खुदा को धन्यवाद दिया। नसीमा ने फैन फुल स्पीड में खोल दिया। लाल गोटे-टंके रेशमी जोड़े में और जड़ाऊ गहने, नाक में बड़ी-सी सरजे की नथ पहने रन्नो परी लग रही थी। उसे बेहद नूर खुला था।
‘‘क्या हुआ, इतनी देर कैसे लगा दी ?’’ आपा इसी तरफ लपककर आती हुई बोलीं। ‘‘आपा, इसे गश आ गया है, थोड़ा संभल जाने दो।’’ आपा के चेहरे पर कई रंग आए, कई रंग गए, फिर वह नसीमा के करीब आ गई और उसका हाथ दबाते हुए बोली, ‘‘नस्सो इसे दिन चढ़े हैं, दोनों एकदम खुलकर साथ रहते थे। मेरी ही जिद पर यह शादी जल्दी हो रही है, वरना, यह दोनों को तो कोई चिंता नहीं थी, क्या जमाना आ गया है !…’’ आपा ने बहुत दिनों बाद नसीमा को अपने उसी पुराने नाम से पुकारा था जो बहुत पहले, जब आपा कुंआरी थी तब पुकारती थी। रन्नो की इस अवस्था की जानकारी से नसीमा को कुछ खरोंच गया। कुछ उधड़-सा गया, और जाने क्यों पुरानी बातें एक-एक कर उसे याद आने लगी थीं।