लघुकथा-रवि यादव

छिपकली माता

पता नहीं ये रमा की लापरवाही थी या पारूल की, कि अब तक दो चैप्टर तो पारूल ने देखे ही नहीं थे और कल सुबह टेस्ट था. मुझे गुस्सा आया दोनों पर, लेकिन पारूल को इस वक्त डॉंटना ठीक नहीं था, होपलेस हो जाती. मगर मौका देखकर मैंने रमा को बहुत सुनाई ‘‘क्या करती हो रमा लापरवाही की हद होती है कल टेस्ट है बच्ची का और अ्रभी तक कोर्स कम्पलीट नहीं’’ रमा भी बिफर पड़ी-‘‘ हांॅ सिर्फ मेरी ही जिम्मेदारी है. पहले ऑफिस संभालू, फिर घर और फिर पारूल की पढ़ाई. प्रकाश तुम भी इसी घर में रहते हो तुम्हे क्यूं नहीं पता कि कोर्स कम्पलीट हुआ या नहीं ? इस वक्त रमा से बहस करने से ज्यादा मैंने जरूरी समझा कि बाकी बचे दो चैप्टर किसी भी तरह कम्लीट करा दिये जायें. रमा भी जल्दी से काम निपटाकर पारूल को पढ़ाने में लग गई. आखिर रात के बारह बजे तक पूरी शिद्दत से मेहनत करके पारूल के दोनों चैप्टर कम्पलीट करा ही दिये हम दोनों ने.
सुबह उसे जल्दी जगाकर एक बार फिर से रिवाइज करा दिया. मैं पारूल को लेकर जैसे ही घर से निकला अचानक पारूल ख़ुशी से चहक उठी-‘‘यस टुडे आई विल रॉक पापा.’’ मैंने कहा- जरूर बेटा तुमने मेहनत ही इतनी ज्यादा की है. तुम जरूर अच्छा करोगी. आज परीक्षा में. पारूल ने कहा-‘‘वो तो है पापा, लेकिन मुझे जिस दिन भी घर से निकलते ही ये छिपकली दिख जाती है उस दिन मेरा पेपर हमेशा अच्छा ही जाता है.’’ पारूल ने इशारे से लिफ्ट के पास वाले पाइप से चिपकी छिपकली मुझे दिखाते हुये कहा और हाथ जोड़कर छिपकली को सर झुका दिया. ‘‘जय छिपकली माता.’’
शाम को पारूल चहक-चहक कर बता रही थी कि उसे सुबह ही पता चल गया था कि छिपकली माता के आर्शीवाद से आज उसका पेपर बहुत अच्छा जायेगा. और वही हुआ, उसने सारे सवाल हल कर दिये. अब तो ये बात एकदम पक्की हो चुकी थी कि छिपकली माता के दर्शन शुभ होते हैं. अब वो हमेशा छिपकली माता के दर्शन करके ही घर से निकला करेगी और अपने दोस्तों को भी बतायेगी कि छिपकली माता के दर्शन शुभ होते हैं. मैं अवाक सा खड़ा उसकी बातें सुन रहा था. और अपनी और रमा की रात दो बजे तक की गयी मेहनत को, एक छिपकली से हारते देख रहा था. मैंने ऊपर वाले की तरफ देखकर कहा ‘‘हैप्पी बर्थडे, एक और माता का जन्म हो गया आज. तैंतीस करोड़ पहले ही कम थे क्या जो अब नये देवताओं की उत्पत्ति की जरूरत आन पड़ी…..’’


रवि यादव
सी-1/86 अस्मिता ज्योति को आपरेटीव सोसायटी, मार्वे रोड
मलाड (वेस्ट) मुंबई
मो.-09821058438