बैक कवर के फोटोग्राफर
सत्यजीत भट्टाचार्य
समूचे बस्तर की शान रंगकर्मी श्री सत्यजीत भट्टाचार्य का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। उन्होंने पूरे देश में अपने रंगकर्म से अपना और बस्तर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनके कैमरे भी हमेशा कमाल दिखाते हैं। उनकी खींची हुई तस्वीर में जीवंतता हावी होती है। उनका कैमरा बोलता है, यह कहना अतिश्योक्ति न होगा। उनके द्वारा ली गई तस्वीरें भविष्य में भी हमें देखने को मिलेंगी।