आश्चर्य
पेड़ लगाओ धरती बचाओ नामक एन.जी.ओ. के संचालक प्रताप बाबू की बिटिया की शादी में उनके घर को देखकर मैं इसलिए अचम्भित नहीं था कि वो शीशमहल सा सुन्दर था बल्कि पूरा घर सागौन, शीशम जैसे बेस्किमती पेड़ो की लकड़ियों से बने विभिन्न फर्नीचरों से भरा पड़ा था।
कन्या भ्रूण हत्या
आश्विन मास शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि में विभिन्न व्रतधारी कॉलोनी में घर घर जाकर कन्या भोज हेतु कन्याओं को खोज रहे थे।
चंपा की रात
हर रात चांद की चांदनी और रातरानी के फूलों की खुशबू से भरी नहीं होती। अक्सर चंपा के रोने सिसकने और उसके शराबी पति की भद्दी गालियों की आवाजें भी सुनाई पड़ती हैं।
कार्यभार
पोस्ट ऑफिस में कैश डिपोजिट काउंटर में कुछ लोग ही थे जहां एक 27 या 28 वर्षीय युवक बैठा था। वहीं पत्र, आवेदन, कार्ड और कुछ वस्तुओं को स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री कराने आये आगंतुको की लम्बी कतार थी जहाँ एक वृद्ध व्यक्ति जिसे रिटायर होने को कुछ महीने ही बचे होंगे, तकनीकी ज्ञान के आभाव में धीरे धीरे कम्प्यूटर पर एक एक कार्ड की एंट्री कर रहा था।
दो पांव का जानवर
जंगल के जानवर जंगल में कुछ महीनों से चोरी छिपे कार, जीप का आना जाना, कुछ आदमियों का जमीन नापना उसे रिकॉर्ड करना आदि देख रहे थे। एक दिन उनके साथ कुछ आदमी आरी, कुल्हाड़ी और बन्दूकों के साथ आये। अब जानवर समझ चुके थे यहाँ रहना ठीक नहीं जहाँ दो पांव के जानवर बसना शुरू कर दिए हों।
साहब जल्दी में है
कार में बैठे-बैठे सांसद महोदय 45 डिग्री तापमान में इस जलती हुई सड़क पर एक ठेलेवाले के रास्ते के बीच में आ जाने पर कटु अपशब्दांे का प्रहार कर रहे थे। अनाज से भरी बोरियों को ठेले पर ले जा रहा ये आदमी धीरे से अपने ठेले को साइड में लेकर रास्ता देता है। शायद इनसे भी ज्यादा जल्दी है….।
शिवेन्द कुमार यादव
आकाश नगर, देवेन्द्र किराना स्टोर्स के पास, फ्रेजरपुर, राजीव गांधी वार्ड-33, जगदलपुर जिला-बस्तर छ.ग. 494001
मो. 09981019689, 09406479491