बस्तर पाति विशिष्ट सम्मान कला और साहित्य के उन कर्मवीरों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने स्वयं को स्वयं की मेहनत से एक प्रकाश स्तम्भ की तरह बना लिया है । उनके किये कार्य और उनके दिखाए मार्ग का लेखा जोखा कला और साहित्य के पुजारियों के लिए एक वन्दनीय गाथा है ।
बस्तर पाति विशिष्ट सम्मान-2019-जनाब रउफ परवेज-जगदलपुर
साहित्य एवं कला समाज जगदलपुर द्वारा उन कलाकारों और साहित्यकारों को बस्तर पाति विशिष्ट सम्मान प्रदान किया जाता है जिन्होंने अपने जीवन में एक ऐसा स्थान बना लिया है जो दूसरों के लिये एक मिसाल है। जनाब रउफ परवेज जी को ग़ज़ल के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिये वर्ष 2019 का बस्तर पाति विशिष्ट सम्मान प्रदान करते हुये साहित्य एवं कला समाज जगदलपुर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
हम यह बात सोच भी नहीं सकते कि हमारे बस्तर को ग़ज़ल के क्षेत्र में भी जाना जाता है। और ये पहचान दिलवायी है जनाब रउफ परवेज जी ने। अपनी निरंतर चलती लेखनी और कहन के विशिष्ट अंदाज से उर्दू साहित्य में अपनी पहचान स्थापित करने वाले जनाब रउफ परवेज सर यूं तो देश की समस्त स्थापित पत्र पत्रिकाओं में छप चुके हैं परन्तु बस्तर पाति ने उन पर केन्द्रित अंक निकाला था। अपनी एक हजार प्रतियों के साथ देश के कोने कोने में गया।
बस्तर संभाग से सर्वाधिक प्रकाशित लेखकों में जनाब रउफ परवेज जी को पहचाना जा सकता है। वे निरंतर देश की विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में अपनी ग़ज़लें भेजते रहे और प्रकाशित होते रहे। इसके अलावा देश भर में होने वाले मुशायरों गोष्ठियों में भी शिरकत करते रहे। इसका परिणाम यह निकला कि जनाब रउफ परवेज जी को देश का पूरा साहित्यिक समाज जानता है। आपकी रचनाओं के कई संग्रह भी प्रकाशित हुये हैं। आपका साहित्यिक अवदान वंदनीय है। आपने अपनी उम्र के अंतिम पड़ाव तक अपनी कलम को रूकने न दिया। प्रतिदिन और शायद प्रत्येक क्षण आपने साहित्य के लिये ही जीवन जीया। आपके साहित्यिक अवदान को स्मरण में रखते हुये आपके जीवंत साहित्य को दृष्टिगत रखते हुये आपको बस्तर पाति विशिष्ट सम्मान प्रदान किया जाता है यद्यपि आपका देवलोक गमन हो चुका है। यह सम्मान उनकी धर्मपत्नी श्रीमती खुर्शीद बानो जी ग्रहण करें।