बस्तर पाति अभिनंदन-2018-ऋचा सिंह-शिक्षा

बस्तर पाति अभिनंदन-2018

बस्तर क्षेत्र कमाल का क्षेत्र है। यहां विभिन्न प्रतिभायें मौजूद हैं और तो और उनकी सफलता की कहानी भी अद्भुत है। प्रदेश की सीमाओं को लांघ कर देश भर में खुद को स्थापित करने की होड़ लगी है। मैंने अपने पर्सनल अनुभवों से देखा की ये सभी सम्मानित जन अपनी धुन में रमे हुए हैं बगैर किसी प्रचार प्रसार के। आप सभी हमारे क्षेत्र के लिए एक प्रकाश स्तंभ हैं। अपने अपने क्षेत्र के अनमोल रत्न हैं। बस्तर पाति और साहित्य एवं कला समाज के माध्यम से आप का सम्मान मात्र इसलिए किया जा रहा है कि समाज आपकी प्रतिभा को पहचान कर अपने नये संदर्भ गढ़े, नये प्रतिमानों से देखना शुरू करे। हम शुरू करते हैं अप्रतिम सफलताओं की कहानियां!
पहले हम वर्ष 2018 के बस्तर पाति अभिनंदन के रत्नों को आपके समक्ष रखते हैं।

बस्तर पाति अभिनंदन-2018-ऋचा सिंह-शिक्षा

 

-आपके सामने अब आ रही हैं कुमारी ऋचा सिंह जी। आपकी उपलब्धी तो खासमखास है। आपने अपनी मेघा से दुनिया को लोहा मनवा लिया है। आपने अपनी पूरी शिक्षा में टाप करने की परंपरा को कायम रखा है। कालेज में एल एल बी में टाप किया तो एल एल एम जैसी कठिन पढ़ाई में पूरे छत्तीसगढ़ में सर्वोच्च स्थान पाया है। आपकी उपलब्धी कानून की पढ़ाई वालें के लिए आदर्श है तो बस्तर जैसे पिछड़े क्षेत्र के समस्त शिक्षा जगत के लिए एक आइकान मिल गया है। और आपकी उपलब्धी बस्तर के पिछड़ेपन के तमगे को छिनने को आतुर है। आप जैसे और दो चार हो जायें तो ये बात खत्म ही हो जायेगी। बस्तर को कोई भी पिछड़ा मानने से इंकार कर देगा। आपकी इस विशिष्ट उपलब्धी पर साहित्य एवं कला समाज जगदलपुर आपका बस्तर पाति अभिनंदन करता है।