बस्तर पाति अभिनंदन-2018-आएशा लारेंस-मिस इण्डिया

बस्तर पाति अभिनंदन-2018

बस्तर क्षेत्र कमाल का क्षेत्र है। यहां विभिन्न प्रतिभायें मौजूद हैं और तो और उनकी सफलता की कहानी भी अद्भुत है। प्रदेश की सीमाओं को लांघ कर देश भर में खुद को स्थापित करने की होड़ लगी है। मैंने अपने पर्सनल अनुभवों से देखा की ये सभी सम्मानित जन अपनी धुन में रमे हुए हैं बगैर किसी प्रचार प्रसार के। आप सभी हमारे क्षेत्र के लिए एक प्रकाश स्तंभ हैं। अपने अपने क्षेत्र के अनमोल रत्न हैं। बस्तर पाति और साहित्य एवं कला समाज के माध्यम से आप का सम्मान मात्र इसलिए किया जा रहा है कि समाज आपकी प्रतिभा को पहचान कर अपने नये संदर्भ गढ़े, नये प्रतिमानों से देखना शुरू करे। हम शुरू करते हैं अप्रतिम सफलताओं की कहानियां!
पहले हम वर्ष 2018 के बस्तर पाति अभिनंदन के रत्नों को आपके समक्ष रखते हैं।

बस्तर पाति अभिनंदन-2018-आएशा लारेंस-मिस इण्डिया

 

-आएशा जी के बारे में बताना अब मेरे बेमकसद की कवायद होगी क्योंकि उनकी सफलता की कहानी घर घर और जुबानी जुबानी है। शहर मॉडल और पूरे देश में नाम ही नाम! अचरज महसूस होता है ये सोच कर कि सफलता यूं ही मिलती रही तो भविष्य में आएशा से मिलने के लिए हम सबको लाइन लगानी होगी। एक अदद आटोग्राफ लेने के लिए लोग तरसेंगे। वैसे तो ये बात अच्छी नहीं है पर भगवान से प्रार्थना है आएशा को सफलता ऐसी ही मिले। आपने विगत दिनों डेलीवुड की मिस इंडिया प्रतियोगिता में सेकेण्ड रनर अप का सम्मान पा कर हम सबको गौरवान्वित कर दिया है। अपनी मां को अपना आदर्श मानने वाली आएशा हम सबके लिए एक आदर्श हैं। वो अपने परिवार और खासकर अपनी मां को अपना आइकान मानती हैं। और सबको बताती हैं कि ये सफलता उनकी मां के प्रयासों से मिली है। आपकी सफलता से हमारी संस्था भी आपका बस्तर पाति अभिनंदन करती है।