बस्तर पाति अभिनंदन-2018
बस्तर क्षेत्र कमाल का क्षेत्र है। यहां विभिन्न प्रतिभायें मौजूद हैं और तो और उनकी सफलता की कहानी भी अद्भुत है। प्रदेश की सीमाओं को लांघ कर देश भर में खुद को स्थापित करने की होड़ लगी है। मैंने अपने पर्सनल अनुभवों से देखा की ये सभी सम्मानित जन अपनी धुन में रमे हुए हैं बगैर किसी प्रचार प्रसार के। आप सभी हमारे क्षेत्र के लिए एक प्रकाश स्तंभ हैं। अपने अपने क्षेत्र के अनमोल रत्न हैं। बस्तर पाति और साहित्य एवं कला समाज के माध्यम से आप का सम्मान मात्र इसलिए किया जा रहा है कि समाज आपकी प्रतिभा को पहचान कर अपने नये संदर्भ गढ़े, नये प्रतिमानों से देखना शुरू करे। हम शुरू करते हैं अप्रतिम सफलताओं की कहानियां!
पहले हम वर्ष 2018 के बस्तर पाति अभिनंदन के रत्नों को आपके समक्ष रखते हैं।
बस्तर पाति अभिनंदन-2018-श्री सूर्या ताम्रकार-हल्बी फिल्म निर्माण
-बस्तर जैसे पिछड़े और अविकसित क्षेत्र में जानते बुझते अपनी उर्जा लगाना वो लगातार ये जानते हुए कि सफलता की गारंटी बहुत मुश्किल है। बल्कि नामुमकीन है। पर ऐसे लोग हैं इस धरा पर जो इस धरा के लिए ही जीते हैं। ऐसे ही एक भाई हैं हमरे बीच श्री सूर्या ताम्रकार जी। सूर्या ताम्रकार जी अपनी उर्जा अपना धन और अपना जीवन सबकुछ अर्पित कर चुके हैं हल्बी फिल्म निर्माण के लिए। लगातार मुश्किलें सामने आती जा रही हैं पर वे अडिग अंगद की तरह जमे हुए हैं। जहाज के उस कप्तान की तरह समर्पित जो तूफानों में जूझना अपने साथियों के लिए कर्तव्य मान कर चलता है। सूर्या भाई निर्माता निर्देशक विक्रेता से लेकर डिजाइनर आदि सबकुछ हैं। सीमित बजट में बस्तर क्षेत्र में हल्बी फिल्म निर्माण की मशाल जलाए, यहां के कलाकरों को मंच भी दे रहे हैं। कुल मिला कर सूर्या जी एक उम्मीद की महत्वपूर्ण किरण हैं। हम उनके उज्जवल भविष्य और बड़ी सफलता की कामना करते हैं। और आपका बस्तर पाति अभिनंदन करते हैं।