बस्तर पाति अभिनंदन-2018-श्री प्रशांत दास-रंगमंच

बस्तर पाति अभिनंदन-2018

बस्तर क्षेत्र कमाल का क्षेत्र है। यहां विभिन्न प्रतिभायें मौजूद हैं और तो और उनकी सफलता की कहानी भी अद्भुत है। प्रदेश की सीमाओं को लांघ कर देश भर में खुद को स्थापित करने की होड़ लगी है। मैंने अपने पर्सनल अनुभवों से देखा की ये सभी सम्मानित जन अपनी धुन में रमे हुए हैं बगैर किसी प्रचार प्रसार के। आप सभी हमारे क्षेत्र के लिए एक प्रकाश स्तंभ हैं। अपने अपने क्षेत्र के अनमोल रत्न हैं। बस्तर पाति और साहित्य एवं कला समाज के माध्यम से आप का सम्मान मात्र इसलिए किया जा रहा है कि समाज आपकी प्रतिभा को पहचान कर अपने नये संदर्भ गढ़े, नये प्रतिमानों से देखना शुरू करे। हम शुरू करते हैं अप्रतिम सफलताओं की कहानियां!
पहले हम वर्ष 2017 के बस्तर पाति अभिनंदन के रत्नों को आपके समक्ष रखते हैं।

बस्तर पाति अभिनंदन-2018-श्री प्रशांत दास-रंगमंच

-जगदलपुर को कलाकारों की नगरी कहना किसी भी दृष्टिकोण से गलत न होगा। यहां की धरती में एक से एक मोती बिखरे हुए हैं। उनमें एक मोती हैं श्री प्रशांत दास जी। आपकी स्मार्टनेस आपका व्यक्तित्व आपके चेहरे से ही झलकता है। आप उम्दा मंच कलाकर हैं। आपका अभिनय मंच के क्षेत्र में पूरे देश में कई बार सराहा गया है। देश के लगभग सभी नामी गिरामी थियेटर में आपनी अपनी प्रस्तुति दे दी है। जीवंत अभिनय के माध्यम से नाटक को जीवंत करने वाले भाई प्रशांत हमारे शहर के नामी गिरामी मंच डायरेक्टर श्री जी एस मनमोहन और बापी भैया के डायरेक्शन में देश भर में बुलाये जाते हैं और सराहे जाते हैं। चेहरे के साथ-साथ आप दिल के भी धनी हैं। आप अपने व्यवसाय विद्युत डेकोरशन से कला को एकदम कम दाम में या यूं कहें कि लगभग मुफत में अपनी लाइट और साउण्ड सामग्री उपलब्ध करवाते हैं। कला ऐसे ही समर्पण की मांग करती है। और ऐसे ही कलाकर चिरकालक होते हैं सबकी यादों में बसे होते हैं। साहित्य एवं कला समाज जगदलपुर आपकी कला और अभिनय से प्रभावित है और आपका बस्तर पाति अभिनंदन करता है।