बस्तर पाति अभिनंदन-2018-श्री महेन्द्र सेठिया-पत्रकारिता

बस्तर पाति अभिनंदन-2018

बस्तर क्षेत्र कमाल का क्षेत्र है। यहां विभिन्न प्रतिभायें मौजूद हैं और तो और उनकी सफलता की कहानी भी अद्भुत है। प्रदेश की सीमाओं को लांघ कर देश भर में खुद को स्थापित करने की होड़ लगी है। मैंने अपने पर्सनल अनुभवों से देखा की ये सभी सम्मानित जन अपनी धुन में रमे हुए हैं बगैर किसी प्रचार प्रसार के। आप सभी हमारे क्षेत्र के लिए एक प्रकाश स्तंभ हैं। अपने अपने क्षेत्र के अनमोल रत्न हैं। बस्तर पाति और साहित्य एवं कला समाज के माध्यम से आप का सम्मान मात्र इसलिए किया जा रहा है कि समाज आपकी प्रतिभा को पहचान कर अपने नये संदर्भ गढ़े, नये प्रतिमानों से देखना शुरू करे। हम शुरू करते हैं अप्रतिम सफलताओं की कहानियां!
पहले हम वर्ष 2017 के बस्तर पाति अभिनंदन के रत्नों को आपके समक्ष रखते हैं।

बस्तर पाति अभिनंदन-2018-श्री महेन्द्र सेठिया-पत्रकारिता

– जीवंत और समर्पित पत्रकार साहित्य की सेवा किस तरह से करता है देखने के लिए श्री महेन्द्र सेठिया जी को देखा जाये। आपने शहर में और जगदलपुर क्षेत्र में होने वाली तमाम साहित्यिक गतिविधियों को अपनी मेहनत और लगन से समेटकर अखबार तक बखूबी पहुंचाया है। आपकी खबरों के माध्यम से हमसे कई लोगों ने सम्पर्क भी किया है और नवीन साहित्यकारों से हमारा साहित्य समृद्व हुआ है। बड़ी से बड़ी खबर को भी अपने समाचार पत्र में समुचित स्थान दिलवाना उनकी खूबी है।महेन्द्र भैया को जब भी फोन करो वे उपलब्ध रहते हैं और साहित्य का समेटकर अखबार के पन्नों तक ले आते हैं। जैसा कि मैंने पहले भी बताया कि पत्रकारिता और समाचार पत्र के माध्यम से साहित्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता ही है। आपका योगदान अविस्मरण्ीय है। आपके योगदान को देखकर हमारी संस्था आपका बस्तर पाति अभिनंदन करती है।