बस्तर पाति उज्जवल सम्मान-2018-श्री कर्तव्य कृष रामटेके-छत्तीसगढ़ी फिल्मों में स्क्रीप्ट लेखन-जगदलपुर

बस्तर पाति उज्जवल सम्मान कला और साहित्य के उन कर्मवीरों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने अपने जीवन में अपने क्षेत्र में अपनी  मेहनत से सफलता प्राप्त करने में सबके विश्वास पर विजय प्राप्त कर ली है। उनके किये कार्य और उनके दिखाए मार्ग पर चलने के लिए हम सब बाध्य हो जाते हैं। वो अपने क्षेत्र में एक मील के पत्थर की तरह स्थापित हो चुके हैं।

बस्तर पाति उज्जवल सम्मान-2018-श्री कर्तव्य कृष रामटेके-छत्तीसगढ़ी फिल्मों में स्क्रीप्ट लेखन-जगदलपुर

युवा साहित्यकार छत्तीसगढ़ी फिल्म स्क्रीप्ट राइटर और ई मेगजीन बस्तर ड्रीम्स के सम्पादक श्री कर्तव्य कृष रामटेके ने अपनी कम उम्र में जो हासिल किया है वो देखने पर आश्चर्य लगता है। फिल्म निर्माण का पूरा अनुभव है उनको। समाज और वर्तमान को जोड़कर अपनी बात दर्शकों तक सही ढंग से पहुंचाना और अपनी विचारधारा से उनको प्रभावित करना उनके बायें हाथ का खेल हैं। उन्होंने युवा वर्ग और उनकी जीवन शैली का अध्ययन करके अपने अनुभवों को अपनी पत्रिका बस्तर ड्रीम्स में उड़ेला है। चर्चित पत्रिका का रूप बदलकर ई मेगजीन में बदल दिया। अपनी नयी सोच से उन्होंने नये आइडियों को गढ़ने में महारथ हासिल की है। मैं भाई कृष से हद से ज्यादा प्रभावित हूं। जब तब उनके विचारों से अपनी माइंड रिचार्ज करता रहता हूं। आपकी सोच आपके भविष्य को उज्जवल बनायेगी ये आज का समय लिख रहा है।
बस्तर पाति उज्जवल सम्मान-2018-श्री कर्तव्य कृष रामटेके-छत्तीसगढ़ी फिल्मों में स्क्रीप्ट लेखन-जगद