बैक कवर के फोटोग्राफर
शैलेष यादव
शैलेष यादव इस क्षेत्र के संभावनाशील फोटोग्राफी के पर्याय हैं। इस क्षेत्र की संकोची प्रवृत्ति को थामे हुए यादव जी अपनी प्रतिभा और योग्यता को आम लोगों के बीच रेखांकित नहीं करते हैं।
उनके पास बस्तर की संस्कृति को समेटे हुए छायाचित्रों का जखीरा है।
बारीक से बारीक घटनायें इनकी नजरों से बगैर दिखे नहीं निकल सकती हैं।
प्रस्तुत चित्र एक ही नजर में बस्तर के बारे में बहुत कुछ बता देता है, संस्कृति, पहनावा और सबसे महत्वपूर्ण बात यहां का सीधापन! दशहरा मेला घूमने आई लड़की का चेहरा हम सभी को अपनी पहचान बता रहा है।
इनके चित्रों की बानगी आगामी अंको में लगातार हम सभी को रोमांचित करेगी, ऐसा हमारा प्रयास होगा।
आप उनसे मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं-09425596738
पता है-ठाकुर रोड, जगदलपुर छ.ग.