कहानी प्रतियोगता-
‘‘बस्तर पाति’’ आयोजन करता है अपने सुधि और विद्वान लेखकों, पाठकों, और सदस्यों के लिए कहानी प्रतियोगिता-1! इस कहानी प्रतियोगिता का नियम हैं मात्र आपका रचनाकार होना। तो कलम उठाईये और लिख भेजिए ज्यादा से ज्यादा 3000 शब्दों की कहानी। विषय तो वही होगा न जो आपका पसंदीदा है। 1000/- के दो प्रथम पुरस्कार! एक पुरस्कार विद्यार्थियों के लिए चाहे वे कहीं भी अध्ययनरत हों, मात्र अंकसूची की फोटोप्रति लगा दें। दूसरा पुरस्कार सभी के लिए न तो उम्र का बंधन न ही विषय का बंधन! अंतिम तारीख है 14 फरवरी 2015! निर्णायक मण्डल में हैं श्री महेश्वर नारायण सिन्हा, दल्लीराजहरा और श्री सनत जैन, जगदलपुर।
तो फिर देर किस बात की आज ही भेजिए चाहे तो पत्र द्वारा या फिर ई-मेल से जो भी आपके लिए सुविधाजनक हो।