श्री बंशीलाल विश्वकर्मा
श्री विश्वकर्मा का नाम बस्तर संभाग के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के लिए भी अनजाना नहीं है. इनकी चित्रकला विख्यात तो है ही मूर्तिकला में भी सिद्धहस्त हैं. इन्होंने गुण्ड़ाधुर का चित्र बड़ी मेहनत से बनाया है क्योंकि गुण्ड़ाधूर किंवदन्ती पुरूष हैं. उनका वर्णन यहां के लोक गीतों में प्रचुर मात्रा में था परन्तु किसी प्रकार का चित्र उपलब्ध नहीं था. लोक गीतों में गुण्ड़ाधूर के वर्णन से जानकारी एकत्र कर इस छवि का सृजन किया है.