बस्तर पाति अभिनंदन-2018-डॉ प्रकाश मूर्ति-खेल (बैडमिन्टन)

बस्तर पाति अभिनंदन-2018

बस्तर क्षेत्र कमाल का क्षेत्र है। यहां विभिन्न प्रतिभायें मौजूद हैं और तो और उनकी सफलता की कहानी भी अद्भुत है। प्रदेश की सीमाओं को लांघ कर देश भर में खुद को स्थापित करने की होड़ लगी है। मैंने अपने पर्सनल अनुभवों से देखा की ये सभी सम्मानित जन अपनी धुन में रमे हुए हैं बगैर किसी प्रचार प्रसार के। आप सभी हमारे क्षेत्र के लिए एक प्रकाश स्तंभ हैं। अपने अपने क्षेत्र के अनमोल रत्न हैं। बस्तर पाति और साहित्य एवं कला समाज के माध्यम से आप का सम्मान मात्र इसलिए किया जा रहा है कि समाज आपकी प्रतिभा को पहचान कर अपने नये संदर्भ गढ़े, नये प्रतिमानों से देखना शुरू करे। हम शुरू करते हैं अप्रतिम सफलताओं की कहानियां!
पहले हम वर्ष 2018 के बस्तर पाति अभिनंदन के रत्नों को आपके समक्ष रखते हैं।

बस्तर पाति अभिनंदन-2018-डॉ प्रकाश मूर्ति-खेल (बैडमिन्टन)

-वैसे तो आप पेशे से यूनानी डॉक्टर हैं। पर एक उम्दा गजलकार, क्षेत्र के एकमात्र उम्दा व्यंग्यकार हैं। इसके अलावा शानदार बैडमिंनटन प्लेयर हैं। आपने स्टेट लेवल पर कई बार एकल और डबल चैम्पीयनशिप जीती है। कई बार सभी उम्र के ग्रुप में और कई संस्थाओं के खिताब जीते हैं। आपकी लगनशीलता का ही परिणाम है इतने सारे विजयी अभियान।
आप मात्र उम्दा खिलाड़ी ही हैं ऐसा नहीं है बल्कि आप एक उम्दा प्रशिक्षक भी है। आपने न जाने कितने बच्चों को बेडमिनंटन पकड़ना और गेम जीतना सिखाया है। अपने ज्ञान को बेचा नहीं बल्कि बांटा है। और आज भी लगातार बांट ही रहे हैं। बैडमिंटन के क्षेत्र में आपकी उपलब्धियों और योगदान के लिए साहित्य एवं कला समाज आपका बस्तर पाति अभिनंदन करता है।