बस्तर पाति अभिनंदन-2017
बस्तर क्षेत्र कमाल का क्षेत्र है। यहां विभिन्न प्रतिभायें मौजूद हैं और तो और उनकी सफलता की कहानी भी अद्भुत है। प्रदेश की सीमाओं को लांघ कर देश भर में खुद को स्थापित करने की होड़ लगी है। मैंने अपने पर्सनल अनुभवों से देखा की ये सभी सम्मानित जन अपनी धुन में रमे हुए हैं बगैर किसी प्रचार प्रसार के। आप सभी हमारे क्षेत्र के लिए एक प्रकाश स्तंभ हैं। अपने अपने क्षेत्र के अनमोल रत्न हैं। बस्तर पाति और साहित्य एवं कला समाज के माध्यम से आप का सम्मान मात्र इसलिए किया जा रहा है कि समाज आपकी प्रतिभा को पहचान कर अपने नये संदर्भ गढ़े, नये प्रतिमानों से देखना शुरू करे। हम शुरू करते हैं अप्रतिम सफलताओं की कहानियां!
पहले हम वर्ष 2017 के बस्तर पाति अभिनंदन के रत्नों को आपके समक्ष रखते हैं।
बस्तर पाति अभिनंदन-2017-श्री बलबीर सिंह कच्छ
यूं तो आकाशवाणी के माध्यम से न जाने कितने ही लोगों को अपने लेखन में फायदा मिला है। परन्तु श्री बलबीर सिंह कच्छ जी का योगदान शानदार रहा है। आपने अपने कार्यकाल में नवीन साहित्यकारों को लगातार मौका देकर उनको सापित करने को प्रयास किया है। हल्बी के प्रचार प्रसार में अपनी मेहनत और लगभग शोधपरक सोच के चलते नये नये प्रयोग के साथ हल्बी को आगे किया है। आपने अपने कार्यालयीन कार्यो के सहयोग से कई शोध परक कार्य किये हैं। अपनी बोली अपनी भाषा के लिए आपके योगदान को साहित्य एवं कला समाज नमन करता है। और आपका इस मंच से बस्तर पाति अभिनंदन करता है।