RNI NO- CHHHIN/2014/59925
ISSN- 2456-2130 BASTAR PAATI
सम्पादक मंडल
सम्पादक-सनत कुमार जैन, जगदलपुर, छ.ग.
सह सम्पादक– श्रीमती उषा अग्रवाल, नागपुर महाराष्ट्र
सह सम्पादक-महेन्द्र जैन, कोण्डागांव, छ.ग.
सह सम्पादक-श्रीमती रजनी साहू, मुम्बई, महाराष्ट्र
सम्पादन सहयोगी-श्रीमती ममता जैन, जगदलपुर, छ.ग.
सम्पादकीय पता एवं रचना प्रेषित करने का पता–
सन्मति इलेक्ट्रीकल्स, सोनी गली, दुर्गा चौक के पास, जगदलपुर, जिला-बस्तर, छ.ग., पिन-494001
ईमेल-paati.bastar@gmail.com, sanmatijdp@gmail.com
मोबाइल सम्पर्क-9425507942
व्हाट्सएप नंबर-9425507942
पत्रिका का मूल्य– 25/- प्रति अंक, डाक खर्च अलग
पांच वर्ष हेतु-500/-
सहयोग राशि प्रदान करने हेतु विवरण-
PayPal हेतु –9425507942
PhonePe हेतु –9425507942
GPay हेतु –9425507942
नेटबैंकिंग के लिये विवरण–
नाम-सनत कुमार जैन
सेविंग खाता नंबर-10456297588
बैंक-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मुख्य शाखा, जगदलपुर, छ.ग.
ISC-code-SBIN0000392
WEBSITE
www.bastarpaati.com
________________________________________________________________________________
पत्रिका में प्रकाशित रचनाओं के विचारों से बस्तर पाति, संपादक मंडल या संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है। रचनाकारों द्वारा मौलिकता संबंधी लिखित/मौखिक वचन दिया गया है। संपादन एवं संचालन पूर्णतया अवैतनिक और अव्यवसायिक। समस्त विवाद जगदलपुर न्यायालय के अंतर्गत।
बस्तर पाति वेब मैगजीन / प्रिंट एडिसन के लिये रचनाएँ आमंत्रित हैं।
रचनाएँ प्रकाशन हेतु आवश्यक शर्तें/ दिशानिर्देश-
–रचनाएँ मौलिक, अप्रकाशित हों।
-अप्रकाशित से तात्पर्य-वह किसी रजिस्टर्ड पत्रिका में प्रकाशित न हो। सोशल मिडिया में प्रकाशित रचनाएँ प्रकाशित नहीं मानी जाएंगी।
-रचनाएँ टाइप की हुयी हो।
-फॉन्ट कृतिदेव या यूनीकोड हो।
-रचनाओं में सुधार का अधिकार संपादक को होगा।
-रचनाओं को पत्रिका में प्रकाशित करने या न करने का अधिकार संपादक का होगा। रचनाएँ प्रेषित करने का मतलब उसको प्रकाशित ही किया जाय जरूरी नहीं है, वह बस्तर पाति के उद्देश्यों से सहमति रखती होगी एवं मानक साहित्य ही प्रकाशित किया जायेगा। सम्पादक मंडल की सहमति आवश्यक है।
-बस्तर पाति युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से तकनिकी की रूप से कमजोर, अनगढ़ रचनाओं को भी स्वीकार कर प्रकाशित करेगी। बस्तर पाति युवा पीढ़ी के प्रोत्साहन हेतु प्रतिबद्ध है।
-जातिवाद, भारतीय सांस्कृतिक विरासत के अपमान और अश्लील रचनाएँ न भेजें।
-विवादित रचनाओं, मुद्दों के लिए लेखक स्वयं जवाबदार होगा। यद्यपि संपादक की ओर से पूर्ण प्रयास होगा कि ऐसी रचनाओं को एडिट कर दिया जावेगा अथवा रचनाकार की असहमति की स्थिति में अस्वीकृत कर दिया जावेगा।
-अगर आपने अपना फ़ोटो भेज दिया है तो दोबारा न भेजें।
-प्राप्त रचना से यह समझा जायेगा कि रचनाकार ने हमारी शर्तों को पढ़ लिया है एवं सहमत है।
विशेष-
बस्तर पाति एक रजिस्टर्ड पत्रिका है-RNI NO- CHHHIN/2014/59925
आपका आर्थिक सहयोग मिलता है तो प्रिन्ट एडीशन भी निकलता रहेगा।
वर्तमान में रचनाकारों को सम्मान राशि देने में असमर्थ हैं परन्तु भविष्य में जरूर प्रदान करने की योजना है। फ़िलहाल, स्वीकृत रचनाकारों को फ्री वेब संस्करण छह माह का, तथा इस बीच यदि प्रिंट एडिसन की सुविधा प्राप्त होती है तो उसकी एक प्रति बस्तर पाति की ओर से ससम्मान प्रदान की जाएगी।
भविष्य में बस्तर पाति का वेब संस्करण न्यूनतम मूल्य पर अपने पाठकों को उपलब्ध करवाये जाने की योजना है। ऐसा इसलिए कि बस्तर पाति आर्थिक पहलू से सशक्त हो सके और अपने रचनाकारों को सम्मान राशि प्रदान कर सके।
वर्षभर की चयनित रचनाओं की एक साझा पुस्तक भी प्रकाशित करने की योजना है।
रचनाएं ज्यादा बड़ी न हों कृपया ध्यान रखें।
बस्तर पाति का वेब संस्करण हमेशा अपडेट होता रहेगा।
🙏🙏🙏
सनत जैन
सम्पादक
बस्तर पाति